हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी 11 अक्टूबर को चंडीगढ़ में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। पानीपत शहर से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अग्रवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इस बात का ऐलान किया।
इस दौरान कुमारी शैलजा ने राज्य में कांग्रेस से नाराज चल रहे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के पार्टी छोड़ने के बारे में कहा, उनके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, इससे पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा। कुमारी शैलजा ने कहा है कि हरियाणा में राहुल गांधी की बड़ी रैलियां होंगी। चुनाव में डेरों से समर्थन लेने पर उन्होंने कहा कि चुनाव में सभी से समर्थन लेना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता पूरे उत्साह में है जिसके चलते आगामी सरकार कांग्रेस की बनेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, बीजेपी झूठ और जुमले पर आधारित पार्टी है और झूठे वादे नहीं चलेंगे। कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता मौजूदा सरकार से काफी त्रस्त है। उन्होंने कहा कि लोगों के दर्द को समझते हुए सभी से सुझाव शामिल किए गए हैं।