हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार की दोपहर दो बजे शुरु हुआ। सबसे पहले सदन में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रस्ताव पढ़े गए। जिसमें सदन के नेता सीएम मनोहरलाल, नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा, स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, संसदीय कार्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं को शोक श्रद्धांजलि दी। किसानों के मुद्दे पर इस्तीफा देने वाले इनेलो विधायक अभय चौटाला उपचुनाव जीतने के बाद पहला मौका था, जब सदन में मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने शुरुआत में ही शोक प्रस्तावों के दौरान ही टोका और किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले किसानों को सदन में श्रद्धांजलि देने की मांग रखी। स्पीकर ने उनको बैठा दिया। पूर्व सीएम हुड्डा और कांग्रेसी विधायकों ने सुर में सुर मिलाए लेकिन स्पीकर ने शोक प्रस्तावों पर शोक के दौरान बिना अनुमति बोलने पर सभी को बैठा दिया। इसके बाद में प्रश्नकाल की शुरुआत हुई, जिसमें सत्तापक्ष के साथ-साथ विपक्ष की ओर से अपने विधानसभा क्षेत्रों के मुद्दे उठाए गए। इसके अलावा कईं विधायक प्रदेश स्तरीय मुद्दों पर भी बोले।
सदन में गीता भुक्कल, किरण चौधरी, नीरज शर्मा, असीम गोयल, नैना चौटाला रामकरण काला, जोगीराम सिहाग, किरण चौधरी, जगबीर मलिक, बलबीर सिंह डा. रघुबीर कादियान, अमित सिहाग, राव चिरंजीव, आफताब अहमद, मामन खान, इलियास अहमद आदि ने अपने इलाके की समस्या उठाई, तो सदन में मंत्रियों ने जवाब दिए। असीम गोयल द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी का विषय उठाया, तो विज ने विस्तार से जवाब दिया। इसके अलावा सदन में कृषि और किसान, सिंचाई के जल आदि को लेकर मंत्री जेपी दलाल ने जवाब दिए।