कोरोना संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को अब एहतियातन पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। अब उनका इलाज वहां होगा। अनिल विज का अभी तक अंबाला छावनी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का सीपी (कांवलेसंट प्लाज्मा) का स्तर सुधर रहा है। उनके साथ एक फिजिशियन और एक बेहोशी के डॉक्टर को भी भेजा गया।
उन्हें अस्पताल के स्पेशल वार्ड में देर रात भर्ती किया गया है। डॉ गजेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक मंत्री जी की कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक कृपया उनसे मिलने अस्पताल में ना आएं।डॉक्टर गजेंद्र ने कहा कि अनिल विज बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री जी के इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम का गठन कर दिया गया है जो उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी करेगी।
बता दें कि अनिल विज उन वॉलंटियर में शामिल थे जिन्होंने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए तीसरे ट्रायल राउंड में डोज ली थी। हालांकि डोज लेने के बाद भी विज कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद कोरोना वैक्सीन को भी लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।