हिमाचल प्रदेश में लोगो के लिए संग्रहालय आज से लोगों के लिए खोल दिए गए है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना होगा। वहीं केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि इन्हें खोलने से पहले राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का भी सख्ती से पालन किया जाए।
इसके साथ ही आज से प्रदेश के संग्रहालयों शिमला, धर्मशाला, चंबा और केलांग को खोलने का फैसला किया गया है। बता दें कि शिमला के संग्रहालय के पास करीब पचीस हजार वर्गमीटर स्थान है और तीन मंजिला है। एक मंजिल में पहले दस लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। दूसरी,मंजिल में प्रवेश करेंगे तो फिर दस और लोगों को जाने देंगे। इस तरह से दस और लोगों को भीतर प्रवेश दिया जाएगा।
अधीक्षक पुरातत्वविद जुल्फीकार के अनुसार,सरकार ने अभी मंदिरों को खोलने पर रोक लगा रखी है। उनके विभाग के अधीन मंदिरों को अभी नहीं खोला जा रहा है। हिमाचल में भारतीय पुरा ऐतिहासिक मंदिरों और स्मारक की संख्या 78 है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि स्थानीय जिला प्रशासन से विचार विमर्श करके ही ये स्मारक खोले जा सकेंगे।
पुलिस मुख्यालय ने हिमाचल प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें कहा है कि वह कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मास्क न लगाने पर पहली बार 500 रुपये जुर्माना लगेगा और बार-बार पकड़े जाने पर पांच हजार का जुर्माना और 8 दिन की जेल भी हो सकती है। पंजीकरण से संबंधित जिले के एसडीएम से अप्रूव होने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।