Barabanki Rape: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले दरिंदगी की खबर सामने आयी है। जहां सीतामढ़ी जिले से बीते 25 दिनों से लापता नाबालिग लड़की शव बाराबंकी शहरी कोतवाली क्षेत्र में रेठ नदी से पास दफन मिला है। पुलिस ने हत्या में शामिल 2 लोगों की निशानदेही पर नाबालिग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
गौरतलब है कि बाराबंकी के मोहम्मदपुर गांव की एक नाबालिग लड़की पिछले कुछ समय से सीतामढ़ी में किराए के मकान में रहकर काम कर रही थी। वहीं दोनों आरोपियों ने मृतक को नौकरी का झांसा दिया और अपने साथ लखनऊ ले गए फिर उसे 12 दिन बाराबंकी के ही एक ईंट भट्टे पर बंधक बनाकर रखा जिसके बाद नाबालिग को दोनों आरोपी पास के ही एक फॉर्म हाउस में ले गए जहां लड़की साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया।
महमूदाबाद के एसएतओ ने इस सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड़ की जानकारी देते हुए बताया कि, 24 दिसंबर के दिन जब नाबालिग ने दोनों की हैवानियत की करतूत का विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने मिलकर लड़की के गले में चुन्नी कसकर उसकी हत्या कर दी और रात के समय में रेठ नदी के किनारे दबा दिया।
बता दें कि नाबालिग लड़की के परिजनों ने जानकारी दी कि वह मेहनत कर अपने परिजनों का सहारा बनना चाहती थी और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास कर रही थी। साथ ही लड़की कक्षा 8 तक पढ़ी थी।