हरियाणा के यमुनानगर जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक घर की छत पर रखे पानी के टैंक में 17 वर्षीय लड़की का शव रहस्यमय परिस्थितियों में उल्टा पड़ा मिला। परिवार को इस बारे में उस समय पता चला जब नल में पानी आना अचानक से बंद हो गया। मृतक की बहन के मुताबिक उस समय पानी के टैंक का ढक्कन आधा खुला हुआ था।
मृतक की पहचान तन्नु के रूप में हुई है। जिस घर में तन्नु का शव मिला उसी घर की पहली मंजिल पर उसकी दूसरी बहन अपने पति के साथ अलग कमरे में रहती है। तन्नु अक्सर अपनी मां और बहन के साथ उनके कमरे में देर रात तक टीवी देखा करती थी। कई बार तो वह अपनी बहन के कमरे में ही सो जाती थी। परिवार के मुताबिक बीती रात तन्नु अपनी मां के साथ अपनी बहन के घर टीवी देख रही थी। इसके बाद तन्नु ने रात को अपनी मां को कहा की आप जाओ मैं यहीं सो जाऊंगी।
उसकी अगली सुबह जब तन्नु की मां ने उसकी बहन को बोला की तन्नु को नीचे भेज दो, तो उसने कहा की तन्नु तो रात को ही नीचे चली गई थी। इससे पहले कोई कुछ करता नल में पानी आना बंद हो गया। जब एक छोटी बच्ची ने छत पर जाकर टैंक में देखा तो वह चीख पड़ी। उसी वक्त सबको इस बात का पता चला।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस को यह मामला आत्महत्या का लग रहा है।
मामले में अधिकारियों का कहना है कि सभी परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। इस मामले को सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। फिलहाल शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी।