Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भीम आर्मी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद एर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि फेसबुक पर क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से बने पेज के जरिए चंद्रशेखर को लगातार धमकी दिए जाने का मामले सामने आया है। इतना ही नहीं कल हुई गोलीबारी के बाद यह भी लिखा गया कि वह अगली बार नहीं बचेगा। वहीं जांच में सामने आया कि पेज का अड्रेस गौरीगंज अमेठी का है।

फेसबुक का पेज अमेठी जिले के क्षत्रिय समाज के लड़कों का बनाया हुआ बताया जा रहा है। इसमें लिखा है कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला। चंद्रशेखर रावण की कमर में लगी गोली। बच गया साला अगली बार नहीं बचेगा। वहीं दोबारा किए हुए पोस्ट में उसने लिखा कि रावण बहुत शातिर आदमी है। इसको सुरक्षा व्यवस्था चाहिए। भौकाल बनाने के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी चाहिए। बुलेट प्रूफ जैकेट चाहिए। किसी भी बेगुनाह राजपूत को अगर फंसाया जाता है आंदोलन बहुत बड़ा हो जाएगा ध्यान रहे।
इसके अलावा कल सहारनपुर के देवबंद में हुए हमले से करीब चार दिन पहले ही इस पेज पर धमकी भरे पोस्ट में लिखा कि चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर मारेंगे। वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर। इतना ही नहीं वीडियो भी अपलोड करके चंद्रशेखर को धमकी दी गई। एक वीडियो में दो लड़के आजाद को धमकी देते हुए रील्स अपलोड किया। एक के हाथ में तलवार है। वहीं उससे पहले एक लड़के ने भी गाली भरा वीडियो अपलोड किया।

इस महीने की शुरुआत में भी क्षत्रिय ऑफ अमेठी नाम के इस पेज से चंद्रशेखर को धमकी दी गई। पहलवानों के मुद्दे पर आजाद के बयान के बाद लिखा गया कि बृजभूषण सिंह को खींचकर लाना तो दूर की बात है किसी एक क्षत्रिय पर हाथ लगाकर देख चंद्रशेखर रावण पैदा होने पर पछतावा हो जाएगा। अभी तुम्हारी मां के पिलाए दूध में इतनी औकात नहीं है। कई गाली भरी बातें और वीडियो भी डाले गए।