Haryana News : प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज अंबाला में एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। नवरात्रे के पहले दिन प्रदेश को एक नई सौगात मिलने वाली है। सीएम अंबाला कैंट में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए आज भूमि पूजन करेंगे।
इस अवसर पर सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहेंगे। वहीं एयरपोर्ट के शिलान्यास को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में धारा-144 लागू रहेगी, ताकि इसमें किसी तरह का व्यवधान न हो।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि 15 अक्टूबर को अंबाला में एयरपोर्ट का शिलान्यास होने पर इतिहास रचा जाएगा। आप सभी ऐतिहासिक क्षण हिस्सा बनने वाले हैं। यह एक नामुमकिन काम था जोकि अब मुमकिन हो रहा है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि एयरपोर्ट महत्वपूर्ण स्थान पर बन रहा है।
अंबाला कैंट कई राज्यों का केंद्र बिंदु है और यहां एयरपोर्ट बनने पर कई राज्यों से यात्री यहां से विमान सेवा का लाभ ले सकेंगे। अंबाला कैंट में हरियाणा के अलावा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश लगता है और यह स्थान केंद्र बिंदु है।