भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। जिसके कारण सीरीज के कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है। दरअसल श्रीलंका टीम में कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद से ही कार्यक्रम में बदलाव की बात कही जा रही थी। लेकिन अब बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने भी पुष्टि करते हुए कहा कि 17 जुलाई तक के लिए सीरीज को स्थगित किया जा सकता है।
बता दें कि बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि श्रीलंकाई कैंप में कोरोना के मामले सामने आने के कारण भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज 17 जुलाई तक के लिए स्थगित हो सकती है।
कोरोना मामलों ने बढ़ाई चिंता वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज शुरु होने से पहले ही मेजबान टीम के खेमे में दो कोरोना के मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। श्रीलंका टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार को पॉजिटिव मिले थे जिसकी जानकारी खुद श्रीलंका बोर्ड ने दी है।
श्रीलंका बोर्ड ने अपने बयान में कहा," श्रीलंकाई राष्ट्रीय टीम के डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद ग्रांट फ्लावर के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का गुरुवार का पीसीआर टेस्ट हुआ था जिसमें निरोशन पॉजिटिव पाए गए थे।' साथ ही बोर्ड के मुताबिक, निरोशन का मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है। गौरतलब है कि 13 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा सकता है।