आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के बापटला जिले के रेपल्ले (Repalle) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां राज्य पुलिस ने एक गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। रेपल्ले रेलवे स्टेशन (Repalle Railway Station) पर एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप हुआ है। वारदात के समय महिला अपने पति और बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर सो रही थी।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब प्रकाशम जिले के येरागोंडापलेम के रहने वाले एक दंपति कृषि क्षेत्र में काम करने कृष्णा जिला के नागयलंका गांव की ओर जा रहे थे और वे दोनों रेपल्ले रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को ट्रेन से उतरे और वहीं रविवार सुबह नागयलंका जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते हुए प्लेटफॉर्म पर सो गए।
तभी तीनों आरोपी उसके पास आए और उसके पति को अचानक पीटने लगे। इसके बाद आरोपी महिला को घसीट कर बगल की झाड़ियों में ले गए। जहां उसके साथ बलात्कार किया। बापटला जिले के पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल (Vakul Jindal) के अनुसार, तीनों आरोपियों ने महिला के पति के साथ नशे की हालत में मारपीट की और महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी उनके पैसे लेकर मौके से भाग गए।
अपराधियों के खिलाफ पुलिस ले कड़ा एक्शन
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को मुख्यमंत्री वाईएस जगन (CM YS Jagan) और आंध्र प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष वसीरेड्डी पद्मा (Vasireddy Padma) ने पूरे घटनाक्रम पर जानकारी मांगी है। सीएम ने पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले का निर्देश दिया है। पीड़िता को इलाज के लिए ओंगोल के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) में रैफर किया गया है। यह मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस पर राजनीति भी तेज हो गई है। मामले को लेकर विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) जमकर सियासत कर रही है।