देवीलाल सदन (Devi Lal Sadan) में शनिवार को जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जाना और जन समस्याएं भी सुनी। अजय चौटाला ने कहा कि भिवानी उनकी कर्मभूमि है तथा कार्यकर्ता उनके परिवार का हिस्सा इसलिए वे कार्यकर्ताओं का कुशलक्षेम जानने यहां पहुंचे है।
अजय चौटाला ने नंबरदार हटाने व बुढ़ापा पेंशन कटने की अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि 'प्रदेश में ना तो नंबरदारों को हटाया जाएगा और ना ही बुढ़ापा पेंशन को काटा जाएगा। प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार जनहित के कार्य करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही इसीलिए जनता को भी चाहिए कि वो सरकार पर विश्वास जताते हुए ऐसी अफवाहों से दूर रहें। भाजपा-जजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के चलते आज आमजन का विश्वास गठबंधन सरकार में बढ़ता जा रहा है और विपक्षियों को ये बात रास नहीं आ रही। इसीलिए विपक्षी प्रदेश की जनता को भटकाने के लिए ऐसी अफवाहों का सहारा लेते है ताकि सरकार को बदनाम किया जा सकें। इतना ही नहीं चौटाला ने प्रदेश में यूरिया की कमी को सिरे से नकारते हुए कहा कि आज प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा जरूरत अनुसार सभी जिलों में यूरिया के कंटेनर भेजे जा रहे हैं, ताकि देश के अन्नदाताओं को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।