Fastag: fastag को लेकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें की इसकी सुचना उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए दी थी। उन्होंने कहा था की मैं कुछ दिनों में ऐसी घोषणा करने जा रहा हूँ। जिसको सुनकर जिससे टोल रोड पर सफर करने वाले खुश हो जाएंगे। जिसके बाद से ही अलग- अलग कयास लगाए जाने लगे थे। कई लोगों का मानना था की अब टोल टैक्स खत्म कर दिए जाएंगे।
200 यात्राओं तक के लिए वैध
वहीं इसको लेकर उन्होंने अब सबकुछ साफ कर दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा की 'हम 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। यह एक्टिव होने की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं तक के लिए वैध रहेगा। सक्रिय होने की तारीख से एक साल या 200 यात्रा, में से जो भी पहले होगा, तब तक यह मान्य होगा। यह पास विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए डिजाइन किया गया है।'
निजी वाहनों के लिए जारी किया जाएगा
केंद्रीय मंत्री ने बताया है कि इस तरह के पास को गैर व्यवसायिक निजी वाहनों के लिए जारी किया जाएगा। जिसमें कार, वैन, जीप शामिल हैं। इस तरह के पास का उपयोग किसी भी व्यवसायिक छोटे वाहन और ट्रक, बस के लिए नहीं किया जा सकेगा। Fastag आधारित वार्षिक पास को देश में नेशनल हाइवे और एक्सप्रेस वे पर मान्य होगा। हालांकि इसे जारी करने के एक साल या 200 यात्राओं (जो पहले हो) तक ही इसका उपयोग किया जा सकेगा। इस पास को राजमार्ग यात्रा एप के साथ ही नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ ही MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा।