Shri Mata Vaishno Devi Medical College: नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (श्राइन बोर्ड मेडिकल कॉलेज) के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। NMC ने मेडिकल कॉलेज की MBBS मान्यता रद्द कर दी है। यह कार्रवाई 2025-26 के एकेडमिक सेशन के लिए है। कॉलेज में 50 MBBS सीटों के लिए दी गई परमिशन तुरंत वापस ले ली गई है।
NMC के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (MARB) ने 6 जनवरी को कॉलेज का अचानक इंस्पेक्शन किया था। इंस्पेक्शन के दौरान, संस्थान में मिनिमम स्टैंडर्ड्स का गंभीर उल्लंघन पाया गया। इसे 2023 के नियमों का सीधा उल्लंघन मानते हुए, कमीशन ने कॉलेज को जारी किया गया लेटर ऑफ परमिशन (LoP) रद्द कर दिया। NMC की कार्रवाई के तहत, कॉलेज की बैंक गारंटी भी जब्त कर ली जाएगी। कमीशन ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को एकेडमिक एक्टिविटीज़ की परमिशन देने से पहले पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर होना चाहिए और तय स्टैंडर्ड्स का पालन करना चाहिए।
छात्रों के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा
NMC ने साफ किया है कि पहले से एडमिशन ले चुके छात्रों के भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कमीशन ने जम्मू और कश्मीर प्रशासन को मौजूदा MBBS छात्रों को राज्य के दूसरे मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में सुपरन्यूमेरी सीटों पर एडजस्ट करने का निर्देश दिया है। यह प्रक्रिया NMC के नियमों के अनुसार पूरी की जाएगी। इस फैसले को मेडिकल एजुकेशन संस्थानों के लिए एक कड़ा संदेश माना जा रहा है। NMC अधिकारियों ने दोहराया कि क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और छात्रों के हित सबसे ऊपर रहेंगे।
मेडिकल कॉलेज में कोई MBBS एडमिशन नहीं
इस बीच, बजरंग दल जम्मू और कश्मीर के अध्यक्ष राकेश बजरंगी ने भी कॉलेज की मान्यता रद्द होने पर प्रतिक्रिया दी है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। फिलहाल, श्राइन बोर्ड मेडिकल कॉलेज में 2025-26 सेशन के लिए सभी 50 MBBS सीटों पर एडमिशन पूरी तरह से बंद रहेंगे।