भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह को माहौल है। करोड़ों हिंदुओं के आराध्य भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार सहित अन्य राज्य सरकारें कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही हैं। इसी बीच उत्तराखंड़ में काबिज धामी सरकार भी आखिर कैसै पीछे रह सकती थी। इसी सिलसिले में राजधानी देहरादून को राममय बनाने के लिए कल शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके चलते राजधानी में यातायात को डायवर्ट किया जायेगा, वहीं पार्किंग प्लान भी जारी किया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने शहर के राजपुर व रायपुर से चकराता जाने वाले लोगों से अपील की है। कि वे चकराता रोड जाने के लिए दिलाराम से कैंट व आराघर से प्रिंस चौक का प्रयोग करें। इसके साथ ही आमजनों से 12 से तीन बजे तक परेड मैदान, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, राजपुर रोड, ईसी रोड, बुद्धा चौक क्षेत्र में जाने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों को प्रयोग करने की है अपील की है।