PM Modi G-7 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो वर्तमान में साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया की चार दिवसीय तीन देशों की यात्रा पर हैं, अल्बर्टा के कनानास्किस में 51वें जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा पहुंचे। शिखर सम्मेलन स्थल पर उनका स्वागत कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने किया।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्सन्यूएमएक्स पर लिखा, "वैश्विक प्रगति और सहयोग के लिए पुलों का निर्माण। कनाडा के पीएम @MarkJCarney ने कनाडा के कनानास्किस में #G7 शिखर सम्मेलन में पीएम @narendramodi का स्वागत किया।"


प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान अपने कनाडाई समकक्ष मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्होंने जी-7 में आमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं जी-7 में भारत को आमंत्रित करने के लिए आपका बहुत आभारी हूं और मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे 2015 के बाद एक बार फिर कनाडा आने और कनाडा के लोगों से जुड़ने का अवसर मिला है।"
उन्होंने भारत-कनाडा संबंधों के महत्व पर भी जोर देते हुए कहा, "भारत और कनाडा के संबंध कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण हैं। कई कनाडाई कंपनियों ने भारत में निवेश किया है। भारत के लोगों ने भी कनाडा की धरती पर बहुत बड़ा निवेश किया है। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए समर्पित कनाडा और भारत को मिलकर लोकतंत्र को मजबूत करना होगा, मानवता को मजबूत करना होगा।"
वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। जी-20 शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में भारत ने कई ऐसी पहल की हैं जो दुनिया के लिए फायदेमंद हैं। आज एक बेहतरीन अवसर है कि भारत ने जी-20 में जो मजबूत नींव रखी है, उसे जी-7 में नए स्वरूप में लागू किया जाए। भारत हमेशा से इस अवसर का उपयोग वैश्विक भलाई के लिए करने को तैयार रहा है और भविष्य में भी ऐसा ही रहेगा।"