Petrol-Diesel Price: आम लोग अभी भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। 10 सितंबर 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है।
10 सितंबर को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई संशोधन नहीं किया गया है। हालांकि कुछ समय पहले तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाया गया था लेकिन उसके बाद से कोई राहत नहीं मिली है।
आपके शहर में कितना है पेट्रोल डीजल का दाम
दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर ही है। इसके अलावा मुंबई में पेट्रोल और डीजल का भाव देखें तो पेट्रोल का दाम 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.97 रुपए प्रति लीटर है।
वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। आखिर में चेन्नई में पेट्रोल का भाव 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.44 रुपए प्रति लीटर है।