NAB 75th anniversary: नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (NAB) इंडिया के 75वें स्थापना दिवस समारोह में रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने दृष्टि बाधितों के लिए रिलायंस फाउंडेशन की ओर से ₹5 करोड़ की विशेष सहायता का ऐलान किया है। यह सहायता राशि अगले पांच वर्षों में दी जाएगी।
दृष्टि बाधित महिलाओं के लिए रेसिडेंशियल हॉस्टल का होगा कायाकल्प
इसके तहत दृष्टि बाधित कामकाजी महिलाओं और छात्राओं के लिए रेसिडेंशियल हॉस्टल का नवीनीकरण और रूपांतरण किया जाएगा। यह हॉस्टल एक सुरक्षित, सम्मानजनक और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने वाला होगा। NAB इंडिया के साथ मिलकर रिलायंस फाउंडेशन राष्ट्रीय स्तर के स्किल-बिल्डिंग कार्यक्रम शुरू करेगा। इनमें ब्रेल पढ़ना-लिखना, खेल, संस्कृति, रचनात्मक अभिव्यक्ति के साथ-साथ विशेष शिक्षकों के प्रशिक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। बच्चों के लिए एक सुंदर नया खेल क्षेत्र भी बनाया जाएगा।
इस मौके पर नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन के ‘दृष्टि कार्यक्रम’ के तहत NAB के साथ मिलकर अब तक शिक्षा, आजीविका और नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक काम किया गया है। दो लाख से अधिक मुफ्त नेत्र परामर्श, 22 हजार से ज्यादा लोगों को कॉर्निया ट्रांसप्लांट और नेत्र शल्य चिकित्सा के जरिए दृष्टि का उपहार दिया गया है। साथ ही भारत के एकमात्र अंतरराष्ट्रीय ब्रेल पाक्षिक अखबार का हिंदी और मराठी में प्रकाशन भी किया जा रहा है, जिसके 30 हजार से अधिक पाठक हैं।
आंकड़े नहीं, ज़िंदगियां मायने रखती हैं - नीता अंबानी
नीता अंबानी ने कहा, “मेरे लिए आंकड़ों से ज्यादा मायने उन पलों के हैं, जो किसी के जीवन को बदल देते हैं। ये प्रयास समावेश, अवसर और गरिमा के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता हैं। उन्होंने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन दृष्टि बाधित समुदाय के साथ सिर्फ संसाधनों से नहीं, बल्कि दिल और आत्मा से खड़ा है।“
NAB के 75वें स्थापना दिवस पर हुई घोषणाएं
इस अवसर पर कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता और NAB इंडिया के ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम, NAB इंडिया के अध्यक्ष हेमंत टाकले और मानद महासचिव डॉ. विमल कुमार डेंगला सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।