उत्तराखंड में बीते कई दिनों से गुलदार के हमलों में वृद्दी देखने को मिली है। दिन पर दिन बढ़ते हमलों से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों में दहशत बनी हुई है। इस बीच देहरादून से बड़ी खबर आई है जहां मडारी गांव की गुज्जर बस्ती में रविवार के दिन गुलदार ने 10 वर्षीय बच्चे कों अपना निवाला बनाया। बच्चे को उसके माता-पिता ने गुलदार के हमले से छुटाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे ने तब तक दम तोड़ दिया था।
बता दें कि फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर गश्त कर रही है। वहीं बस्तीवासियों ने देर रात बच्चे के शव को लेकर प्रदर्शन भी किया। जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब बच्चा देर रात करीब 10 बजे लघु शंका करने झाड़ियों में गया था, तभी घात लगाकर बैठे गुलदार बच्चे पर हमला कर दिया। माता-पिता द्वारा बच्चे को गुलदार के मुंह से छुड़ाने के प्रयास के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। बच्चे की पहचान रियासत के तौर पर हुई है।
गुलदार के हमले की खबर सामने आते ही इलाके में कोहराम मच गया है। स्थानीय लोगों में दहशत का महौल साफ तौर पर देखा जा सकता है। 70 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र वाले उत्तराखंड में बीते काफी लंबे समय से गुलदार के हमले सामने आ रहे है। अकेले 2023 में वन्य जीवों और इंसानों के बीच कई टकराव दिखाई दिए। जिनमे 40 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिसमें से गुलदार द्वारा 13 लोगों की जान गंवाई है। वहीं इस टकराव में कुल 82 गुलदार भी मारे जा चुके हैं। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग में बीते 8 सालों में 7 लोगों को इन हमलों के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है।