Dehradun Cloud Burst: उत्तराखंड स्थित देहरादून में सोमवार देर रात अचानक तबाही का मंजर छा गया। सहस्रधारा इलाके में बादल फटने के बाद पानी और मलबे ने ऐसा कहर बरपाया कि होटल, दुकानें और सड़कें सब कुछ बहाव की चपेट में आ गए। दूसरी ओर, टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर भी पूरी तरह पानी में डूब गया। बादल फटने के बाद तामसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और मंदिर परिसर पूरी तरह पानी में डूब गया। मौसम विभाग ने देहरादून और टिहरी गढ़वाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तामसा नदी का उफान और मंदिर में पानी भरने की तस्वीरें साफ देखी जा सकती हैं।
प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी
उत्तराखंड के देहरादून में सहस्त्रधारा के नजदीक मंगलवार सुबह 5 बजे बादल फटा। इससे तमसा नदी, कारलीगाड़ नदी, सहस्त्रधारा नदी में जलस्तर बढ़ गया। सहस्त्रधारा समेत आसपास के इलाके तपोवन, आईटी पार्क, घंगौरा, घड़ीकैंट इलाकों में पानी भर गया। कई सड़कें बह गईं। तमसा नदी के किनारे बने टपकेश्वर महादेव मंदिर में पानी भर गया। यहां मौजूद दुकानें बह गईं। 2 लोग लापता हैं। सहस्त्रधारा में 5 लोगों को बचाया गया। SDRF, NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया
टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया, "सुबह 5 बजे नदी में बाढ़ आई, पूरा मंदिर डूब गया, कई मूर्तियां बह गईं। हालांकि, गर्भगृह सुरक्षित है। पानी उतरने पर मंदिर में 2 फीट मलबा दिखा। देहरादून में मालदेवता के पास सौंग नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। ब्रिज तोड़ते हुए नदी बेकाबू रफ्तार से बह रही है। उधर, राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने पूरे उत्तराखंड में अलर्ट जारी कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।