हरिद्वार हाईवे (Haridwar Highway) पर स्थित एक हार्डवेयर गोदाम (Hardware Warehouse) में अचनाक आग लग गई। इससे गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को करीब दस गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं। करीब दो घंटे की दमकल कर्मियों की भारी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। आग लगने की वजह तेज हवा से सामने खड़े विद्युत खंभे से आई चिंगारी बताई जा रही है। गनीमत रही कि आग अन्य दुकानों में नहीं फैली और इसमें किसी की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ।
यह घटना बुधवार शाम करीब सवा सात बजे की बताई जा रही है। इस समय तेज हवाएं चल रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां हार्डवेयर दुकान के सामने खड़े खंभे में उन्होंने चिंगारी को देखा था। उन्होंने शुरूआत में इसे हल्के में लिया लेकिन देखते ही देखते ये चिंगारी हार्डवेयर दुकान के ऊपर बने गोदाम के सामने लगे बोर्ड पर जा गिरी। इस घटनाक्रम की जानकारी तुरंत सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल कुमार जोशी को दी गई। उन्होंने करीब सात बजकर 18 मिनट पर कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी।
जब तक वहां फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ियां पहुंचतीं तब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी। यहां पर पेंट और अन्य ज्वलनशील पदार्थ पहले से ही रखे हुए थे। इनके कारण आग और भी तेजी से फैलने लगी। यही नहीं तेज हवाओं ने आग को और भी बल देना शुरू कर दिया। शुरुआत में घटनास्थल पर पहुंची दो गाड़ियों का पानी चंद मिनटों में ही खत्म हो गया। इसके बाद तीन और गाड़ियां को मौके पर बुलाया गया। देखते ही देखते वहां पर इसी तरह 10 गाड़ियां आग बुझाने में लग गई।
घटनास्थल पर एसपी सिटी सरिता डोभाल व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए थे और पुलिसकर्मी आसपास के लोगों को आग से दूर करने व समझाने में लगे हुए थे। वहां पर स्थानीय नागरिकों की काफी भीड़ जमा हो गई। लगभग सवा नौ बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया था। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन अभी नहीं किया जा सका है। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि गोदाम संचालक के साथ दमकल विभाग भी इसका आंकलन करेगा । स्थिति को देखकर लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।