CET-2025: लंबे इंतजार के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को सीईटी(संयुक्त पात्रता परीक्षा)-2025 की तिथि जारी कर दी है। 26 व 27 जुलाई को चार सत्रों में परीक्षा होगी। सुबह के सत्र में 10 बजे से 11.45 बजे और शाम के सत्र में 3.15 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक्स पोस्ट कर परीक्षा की घोषणा की।हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह चाैहान के मुताबिक, सीईटी ग्रुप-सी की परीक्षा का माध्यम ऑफलाइन यानि ओएमआर शीट आधारित होगा। परीक्षा में मल्टीपल ज्वाइस के प्रश्न ही पूछे जाएंगे। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी ताकि अभ्यर्थियों को भाषा संबंधी किसी प्रकार की असुविधा न हो। 100 अंकों की कुल परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट (105 मिनट) की होगी।
आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई
इसमें अंतिम पांच मिनट पांचवें उत्तर विकल्प को भरने के लिए निर्धारित किए गए हैं। आयोग की तरफ से अभ्यर्थियों को जानकारी दी गई है कि परीक्षा केंद्र, तिथि, समय व सत्र संबंधी विवरण एवं सामान्य दिशा-निर्देशों के लिए आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर समय-समय पर अपडेट अवश्य चेक करें। आयोग के सदस्य भूपेंद्र ने बताया एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें की सीईटी के लिए 13,48,667 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, ऑनलाइन-आफलाइन बायोमैटि्रक्स, थंप इंप्रेशन, चेहरे की स्कैनिंग, क्यूआर कोड स्कैनिंग आदि के इंतजाम होंगे।
सीईटी की परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा
सीईटी की परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री ने पोस्ट में लिखा है कि बिना खर्ची-बिना पर्ची रोजगार, दे रही भाजपा सरकार ... प्रदेश के युवाओं से किया गया हर संकल्प हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के तहत सीईटी-2025 ग्रुप सी परीक्षा 26 और 27 जुलाई को प्रदेशभर में आयोजित की जा रही है।