Uttarakhand: उत्तराखंड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसे सुनकर आपका दिल पसीज जाएगा। दरअसल, यहां एक घर से पति-पत्नी का शव बरामद किया गया है, जो कि बुरी तरह से सड़ चुका है। उस घर में इन लाशों की मौजूदगी का पता भी इन्हीं लाशों के जरिए हुआ क्योंकि इनमें से आ रही बदबू ने लोगों को परेशान कर रखा था। वहीं सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि मृतक दंपत्ति का 4-5 दिन का बच्चा लाशों के बीच जिंदा मिला है।
बता दें कि ये पूरी घटना देहरादून के क्लेमेंट टाउन मय थाना इलाके का है। वहीं इस घटना का खुलासा तब हुआ जब आस पड़ोस के लोगों को मृतक दंपत्ति के घर से अजीब तरह की बदबू आने लगी थी। घर में कोई हलचल नहीं हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस पहुंची और शवों को बरमद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस की शुरूआती जांच में दंपत्ति के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही पता चल पाएगा कि पति-पत्नी की मौत आखिर कैसे हुई।
शवों के बीच में लेटा हुआ मिला नवजात
बता दें कि जब क्लेमेंट टाउन मय थाना पुलिस टर्नर रोड पर मौजूद C13 मकान में जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने कुंडी काटकर दरवाजा खोला। जैसे ही पुलिस बेडरुम में पहुंची तो सामने का दृश्य अत्यंत भयावन था, पति-पत्नी के शव फर्श पर पड़े थे। कमरे में चारों तरफ खून के धब्बे थे और इनकी डेड बॉडी बुरी तरीके से सड़ के फुल चुकी थी। दंपत्ति के शव के बीच नवजात बच्चा पड़ा था, जो जीवित था। पुलिस ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया।
सहारनपुर के रहने वाले थे मृतक
वहीं आसपास के लागों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता लगा कि मृतक दंपत्ति आर्छिक तंगी से जूंझ रहा था जिसके चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया होगा। वहीं देहरादून पुलिस ने मृतक दंपत्ति की पहचान कर ली है। पति-पत्नी सहारनपुर जिले के नागल थाना के चहलोली इलाके के रहने वाले थे। जिसमें मृतक युवक 25 साल के काशिफ और उसकी पत्नी 22 साल की अनम के रुप में हुई है। दंपत्ति चार महीने पहले ही सोहेल नाम के मकान मालिक के मकान में रहने के लिए आया था। वहीं परजिनों से पूछताछ में पता चला है कि मृतक युवक काशिफ दो शादियां कर चुका था। एक साल पहले उसने अनम से शादी की थी। जो कुछ दिन पहले ही मां बनी थी। वहीं युवक को पहली पत्नी से उसे एक 5 साल की बच्ची है।