4 IPS Transfer : यूपी में दिवाली से पहले चार आईपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने दिवाली के त्योहार को लेकर यूपी में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं। जानकारी के अनुसार, 4 IPS अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। तबादले किये गए आईपीएस अधिकारियों में 2013, 2014, 2015 और 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनात आशीष श्रीवास्तव का भी तबादला कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जिले के अलग-अलग थानों में तैनात 314 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया है।
2013 बैच के IPS अधिकारी हैं आशीष श्रीवास्तव
2013 बैच के IPS अधिकारी आशीष श्रीवास्तव मौजूदा समय में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे। तबादले के क्रम में आशीष श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2015 बैच के IPS अधिकारी अनिल कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनिल कुमार सिंह मौजूदा समय में सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा के पद पर तैनात थे।
फेरबदल से जिला पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ है। एसपी केशव कुमार ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 314 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। दिवाली से पहले बड़े स्तर पर हुए इस फेरबदल से जिला पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने दिए तत्काल रवानगी का आदेश
जिले में एक साथ 314 पुलिसकर्मियों के तबादले से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। तीन साल से थानों पर जमे पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है। एसपी केशव कुमार ने तत्काल रवानगी का भी आदेश दिया है।