राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि बेटियां पढेंगी तो देश आगे बढ़ेगा और हरियाणा भी आगे बढ़ेगा। बेटियों को पढ़ाना है और देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बेटियों को अपने बेटों से कम न आंके। आपकी बेटियां दो परिवारों को जिम्मेदारी निभाती है। शादी के बाद ससुरालजनों की तथा साथ में मां-बाप की भी चिंता करती है। बेटियां जितनी मां-बाप के प्रति संवेदनशील हो जाएंगी। उतना कभी बेटे नहीं होते इसलिए बेटियों को खूब पढाएं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को भिवानी के गांव सूई में देश के पहले स्वप्रेरित आदर्श गांव का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटियां कमाल कर रही हैं। बेटे भी कम नहीं हैं। नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर मिसाल कायम की। उन्होंने कहा कि हॉकी खेल की बात करें तो चाहे उनके देश की टीम हार गई हो, लेकिन इन बच्चियों का जज्बा काबिले तारिफ था। हरियाणा की रहने वाली हॉकी टीम की कैप्टन रानी रामपाल का उत्साह तो देखने लायक था। उनका जिक्र अभी मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कर रहे थे। हरियाणा साधन समृद्धि में ही नहीं, खेल, कुश्ती व अन्य प्रतियोगिताओं में भी अग्रणी है।
राष्ट्रपति कोविंद ने ग्रामीणों से कहा कि समय मिले तो एक बार राष्ट्रपति भवन जरूर आना। जितना मेरा अधिकार है। उससे कहीं देश के हर नागरिक का अधिकार है। वह देश की धरोहर है। उन्होंने कहा कि सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी हम सभी की भलाई के लिए सफाई को लेकर दिल से बातें करते हैं। हमें अपने गांव, घर के साथ-साथ तन व मन को भी साफ रखना चाहिए। उन्होंने गांव के सेठ एसके जिंदल के बारे में कहा कि करीब 60 साल पहले मुम्बई जाने के बाद भी अपने गांव को भूले नहीं। जो सुविधाएं मुम्बई में देखी। वहीं सुविधाएं उन्होंने अपने दम पर गांव के लोगों को उपलब्ध करवाई, जो कि काबिलेतारिफ है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि हरियाणा का भिवानी जिला ऐसा है। जिसके गांवों को देखने के लिए देश के दो-दो राष्ट्रपति आए हैं, देश का यह पहला जिला है। करीब 14 साल पहले पंडित नेकीराम शर्मा के पैतृक गांव कलिंगा को देखने के लिए पूर्व राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दूल कलाम भी आए थे। आज दूसरी बार उनको भिवानी का गांव सूई देखने का मौका मिला।