World Health Day 2022: स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज का दिन यानी 7 अप्रैल विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल आज के दिन दुनिया भर में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है। इस मौके पर देश के सभी लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी विश्व स्वास्थ्य दिवस की शुभकामनाएं दीं। ट्वीट्स की एक श्रृंखला पोस्ट करते हुए, पीएम ने स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी लोगों और इससे जुड़े श्रमिकों के प्रति आभार जताया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "विश्व स्वास्थ्य दिवस की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। मैं यह कामना करता हूं कि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे। आज का दिन स्वास्थ्य क्षेत्र के सभी लोगों के प्रति आभार जताने का भी है। यह उनकी ही कड़ी मेहनत है जिसने हमारे ग्रह को अभी तक सुरक्षित रखा है।"
पीएम मोदी ने आगे कहा कि "देश के हेल्थ के ढांचे को बढ़ाने के लिए भारत सरकार काफी कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि हमारे देश के सभी नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा मिल सके।"
आयुष्मान भारत की शुरुआत भारतीय के लिए गर्व की बात
पीएम मोदी (PM Modi) ने एक अन्य ट्वीट में कहा, कि यह हर भारतीय के लिए एक गर्व की बात है कि हमारे देश में दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना (Health Plan), आयुष्मान भारत की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि, "जब मैं पीएम जन औषधि जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बात करता हूं तो मुझे बेहद खुशी होती है। सस्ती स्वास्थ्य सेवा पर हमारा ध्यान सिर्फ गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए बचत सुनिश्चित करता है। साथ ही हम स्वास्थ्य को और बढ़ावा देने के लिए अपने आयुष नेटवर्क को भी मजबूत कर रहे हैं।
पिछले 8 सालों में आया काफी बदलाव
पीएम मोदी ने यह कहा कि पिछले आठ सालों में देश के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में तेजी से बदलाव आया है। इस बीच कई नए मेडिकल कॉलेज की शुरुआत की हुई है। स्थानीय भाषाओं में चिकित्सा के अध्ययन को सक्षम बनाने के हमारी सरकार की कोशिश अनगिनत युवाओं की आकांक्षाओं को पंख देंगे।"