Yoga Day: बरेली कॉलेज के मैदान में मौलाना शहाबुद्दीन योगाभ्यास करते नजर आए। जहां उनके साथ लगभग 3000 हजार लोगों ने भी योग किया। बता दें की बरेली कॉलेज में राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने सुबह करीब छह बजे भगवान धन्वन्तरि एवं योग प्रवर्तक पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री के साथ सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मेयर उमेश गौतम, विधायकों, डीएम अविनाश सिंह, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अभिषेक सिंह समेत तमाम गणमान्य लोगों ने योग किया। उधर, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने मदरसों के साथ छात्रों के साथ योगाभ्यास किया।
योग जीवन में बेहद जरूरी
प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि योग जीवन में बेहद जरूरी है। योग से रोगों का विनाश कर लंबी आयु प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने योग करने से स्वास्थ्य लाभ के बारे में बताया। योगाभ्यास के बाद मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर ने 16 जून तक आयोजित स्लोगन, योगासन, निबंब, योग चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बरेली कॉलेज मैदान में लगभग 3000 व अर्बन हाट में 400 योगाभ्यासियों ने योग किया। इसके अलावा जिले के सभी अस्पतालों, ग्राम पंचायतों, शैक्षिक संस्थानों व आवासीय सोसाइटीज व विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास के कार्यकम आयोजित किए गए।
इन लोगों की रही मौजूदगी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री जेपीएस राठौर, विशेष अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, महापौर डॉ उमेश गौतम एवं नोडल अधिकारी बरेली एवं प्रमुख सचिव सौरभ बाबू का स्वागत जिलाधिकारी ने किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक डॉ. डीसी वर्मा भी मौजूद रहे।