राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और गुरुग्राम के बीच इन दिनों शराब (Liquor) की कीमतों को लेकर जबरदस्त होड़ चल रही है। दोनों ही जगह पर शराब के शौकीनों के लिए बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) दिया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में सरकार ने शराब (Liquor) पर 25 फीसदी तक की छूट की अनुमति देने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार (Delhi Govt) के 25% छूट के फैसले के बाद गुरुग्राम (Gurugram) और दिल्ली (Delhi) के शराब विक्रेताओं के बीच नया प्राइस वॉर शुरू हो गया है। जिसका सीधा फायदा शराब के शौकीनों को मिल रहा है।
इससे पहले दावा किया जाता था कि पूरे एनसीआर (NCR) में सबसे सस्ती शराब (Liquor) गुरुग्राम (Gurugram) में मिल रही है। लेकिन दिल्ली सरकार के इस ताजा फैसले के बाद परिस्थिति बिल्कुल ही अलग होती जा रही है। इन दिनों दिल्ली में शराब विक्रेता दिल्ली में शराब के शौकीनों के लिए एक पैम्फलेट बांट रहे हैं जिसमें लिखा है 'अब गुरुग्राम क्यों'? निजी अखबार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम के विक्रेताओं के पास शराब पर डिस्काउंट देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। खबर के अनुसार इससे पहले बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए दिल्ली से लोग गुरुग्राम आते थे लेकिन दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद सस्ती शराब खरीदने के लिए जो लोग दिल्ली से गुरुग्राम जाते थे उनकी संख्या कम हो गई है।
दिल्ली सरकार के नए फैसले के बाद से दिल्ली में शराब पर 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। राजधानी दिल्ली में आबकारी विभाग पहले ही इसकी मंजूरी दे चुका है। ये फैसला कोरोना महामारी की रोकथाम से जुड़ी पाबंदियों का ठीक से पालन नहीं हो पाने की वजह से किया गया था। दिल्ली में शराब बिक्री का लाइसेंस पाने वाली शराब विक्रेताओं को निर्धारित नियमों और शर्तों का कड़ाई से पालन करना होगा और किसी भी तरह के उल्लंघन की स्थिति में उनके खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।