दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में शनिवार को एक ऑफ ड्यूटी सीआरपीएफ जवान (CRPF) की हत्या करने वाले एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल को संदिग्ध के पास से बरामद कर लिया गया है, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इतना ही नहीं, आईजीपी कश्मीर (IGP Kashmir) ने कहा कि अपराध के दौरान आतंकवादी के साथ गए एक ओवरग्राउंड वर्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर ही आतंकी ने अपराध को अंजाम दिया गया था।
उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवान मुख्तार अहमद (CRPF Jawan Mukhtar Ahmed) की शोपियां के चेक चोटीपुरा इलाके स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं आईजीपी ने ट्वीट किया, ''हमने सीआरपीएफ जवान के हत्यारे को गिरफ्तार किया है। अपराध में इस्तेमाल हथियार (पिस्तौल) उसकी निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। एक ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) जो आतंकवाद के इस अपराध में उसका साथ दे रहा था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है।''
कुमार के मुताबिक, इस अपराध को लश्कर ए तैयबा के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज की गई है।