IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला गुवाहाटी में जारी है। मंगलवार को टेस्ट का चौथा दिन है। द. अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 201 रन पर सिमट गई थी। दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीम को फॉलोऑन न खिलाते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरा और उसकी दूसरी पारी जारी है।
ट्रिस्टन स्टब्स 60 रन और वियान मुल्डर 29 रन बनाकर क्रीज पर
वहीं बता दें की चौथे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 220 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रिस्टन स्टब्स 60 रन और वियान मुल्डर 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 42 रन की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त भारत पर 508 रन की हो चुकी है। जडेजा ने रेयान रिकेल्टन (35), एडेन मार्करम (29) और टोनी डी जॉर्जी (49) को आउट किया। वहीं सुंदर ने बावुमा को पवेलियन भेजा। वह तीन रन बना सके।
दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट गंवाकर 217 रन बना लिए
दक्षिण अफ्रीका ने चार विकेट गंवाकर 217 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्टब्स 58 रन और मुल्डर 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका की बढ़त 505 रन की हो चुकी है।दक्षिण अफ्रीका को 178 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। जडेजा ने टोनी डी जॉर्जी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 49 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। फिलहाल स्टब्स 48 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, उनका साथ देने वियान मुल्डर आए हैं। दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 466 रन की हो चुकी है।