PM Modi Emmanuel Macron Meeting: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में G20 समिट का दूसरा दिन था। फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों अचानक भीड़ भरे हॉल में इंडियन डेलीगेशन के पास पहुंचे। उनके चेहरे पर मुस्कान थी, वे पास आए और इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। दोनों लीडर्स एक साथ खड़े हुए और फोटो के लिए पोज दिए। कैमरों की फ्लैश उनकी गहरी दोस्ती को दिखा रही थी। इस मौके पर मैक्रों ने इंडिया और फ्रांस के रिश्तों की तारीफ की, वहीं PM मोदी ने भी इस दोस्ती को दुनिया के फ्यूचर के लिए अच्छा बताया। G20 समिट से आगे, आइए PM मोदी और फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई मीटिंग की खास बातें जानें।
PM मोदी से मिलने के बाद इमैनुएल मैक्रों ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद, फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने पोस्ट किया, "थैंक यू, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी। जब देश एक साथ आगे बढ़ते हैं, तो वे और मजबूत होते हैं।" हमारे देशों के बीच दोस्ती हमेशा बनी रहे!
प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रेंच में जवाब दिया
PM मोदी ने फ्रांस के प्रेसिडेंट के साथ अपनी मीटिंग की भी तारीफ की। खास तौर पर, PM मोदी ने इंस्टाग्राम पर फ्रेंच भाषा में पोस्ट करते हुए कहा, "जोहान्सबर्ग में G20 समिट के दौरान प्रेसिडेंट मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर काम की बातचीत की। भारत-फ्रांस के रिश्ते दुनिया की भलाई के लिए एक ज़रूरी ताकत बने हुए हैं।"
G20 समिट में इन नेताओं से मिले PM मोदी
गौरतलब है कि PM मोदी ने साउथ अफ्रीका में G20 समिट के दौरान अलग-अलग देशों के नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, मलेशिया के PM अनवर इब्राहिम, साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट ली जे-म्यांग, ब्राजील के प्रेसिडेंट लूला डा सिल्वा और UN सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस से बात की। इसके अलावा, G20 नेताओं की मीटिंग के शुरुआती सेशन को संबोधित करते हुए, PM मोदी ने ग्लोबल डेवलपमेंट स्टैंडर्ड्स पर गहराई से फिर से सोचने की बात कही।