भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने e-RUPI प्रीपेड डिजिटल वाउचर (Digital Voucher) की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी गई है। इतना ही नहीं लाभार्थियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के डिजिटल वितरण की सुविधा के लिए कई बार उपयोग की इजाजत भी दी गई है।
अगस्त 2021 में किया गया था लॉन्च
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित e-RUPI प्रीपेड डिजिटल वाउचर को अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। तब इसे एक खास व्यक्ति और खास मकसद के लिए 10,000 रुपये के ‘कैशलेस वाउचर’ के रूप में जारी किया गया था। इसे सिर्फ एक बार भुनाने की सुविधा थी।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) के मुताबिक विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों द्वारा अन्य उपयोग के मामलों पर सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है।
दरअसल, बीते साल e-RUPI वाउचर पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कहा था कि ये सफलता के नए अध्याय लिखेगा। इसमें हमारे बैंकों और दूसरे पेमेंट गेटवे का बहुत बड़ा रोल है। हमारे सैकड़ों प्राइवेट अस्पतालों, कॉर्पोरेट्स, उद्योग जगत, NGOs और दूसरे संस्थानों ने भी इसको लेकर बहुत रुचि दिखाई है। पीएम मोदी ने अपील की थी कि मेरा राज्य सरकारों से भी आग्रह है कि अपनी योजनाओं का सटीक और संपूर्ण लाभ सुनिश्चित करने के लिए e-RUPI का अधिक से अधिक उपयोग करें।