Palaash Muchhal: सिंगर पलाश मुच्छल बीते कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। उन पर क्रिकेटर स्मृति मंधान पर धोखा देने का आरोप लगा था, जिसके बाद उनकी शादी टूट गई थी। इसके बाद बीते दिन उन पर एक्स मंगेतर के दोस्त और एक्टर-डायरेक्टर विद्यान माने ने 40 लाख रुपये का फ्रॉड करने का भी आरोप लगाया था और दावा किया कि पैसे लेकर उन्होंने फिल्म नहीं बनाई। जिसके बाद महाराष्ट्र के सांगली में सिंगर के खिलाफ शिकायत भी दर्द कराई।
विद्यान को स्मृति मंधाना का बचपन का दोस्त बताया जा रहा है। और उनके ही जरिए वह पशाल से मिले थे 'हिंदुस्तान टाइम्स' से बातचत में क्रिकेटर के दोस्त ने आरोप लगाया है कि नवंबर, 2025 में शादी के फंक्शन के दौरान पलाश को दूसरी महिला के साथ पकड़ा गया था। उनके मुताबिक, 'मैं 23 नवंबर को शादी में शामिल होने के लिए गया था। वहां पर पलाश को दूसरी महिला के साथ बिस्तर में रंगे हाथ पकड़ा गया था। भयानक सीन था। उसे भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने पीटा भी था। उसका पूरा परिवार चिंदी चोर है। मुझे लगा था कि वह शादी करके सांगली में सेटल होगा। लेकिन ये सब मेरे पर ही उल्टा पड़ गया।'
पलाश मुच्छल की मां से स्मृति के दोस्त की बात
विद्यान ने आगे दावा किया हि उन्होंने पलाश और उसके परिवार के साथ मिलकर एक फिल्म बनाने के लिए 40 लाख रुपये इन्वेस्ट किए थे। लेकिन बाद में उन पर और रुपये लगाने का दबाव बनाया जाने लगा। 'मैं जब अमिता मुच्छल से मिला था पिछले महीने तो उन्होंने कहा कि फिल्म को रिलीज करने का बजट अब 1.5 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है।'
पलाश पर स्मृति के दोस्त का आरोप
उन्होंने दावा किया, 'वो लोग मुझसे कहने लगे कि 10 लाख रुपये और इन्वेस्ट करो या फिर मुझे एक भी रुपया वापस नहीं मिलेगा। उन लोगों ने मुझे ब्लैकमेल करना और मुझे फिल्म से निकालने की धमकी देनी शुरू कर दि थी और फिर मुझे मजबूरन शिकायत दर्ज करानी पड़ी।' स्मृति के दोस्त ने बताया कि शादी टूटने के बाद से उनका पलाश से संपर्क टूट गया था। 'शादी टूटने के बाद, उसके परिवारवालों ने मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया था। बाद में ये भी मालूम हुआ कि फिल्म के आर्टिस्ट्स को भी जो पैसे मिलने थे, वो नहीं मिले। फिल्म इंडस्ट्री में ये तो सुना था कि प्रोड्यूसर्स को डायरेक्टर्स ठगते हैं लेकिन ये तो पूरी तरह से चोरी है।'
मुच्छल परिवार के खिलाफ सबूत
विद्यान ने बताया कि वह बस मुच्छल परिवार की सच्चाई दुनिया को बताना चाहते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनको धमकियां मिल रही हैं और फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। लेकिन उसमें कोई प्रॉग्रेस नहीं दिख रही। 'मेरे पास फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग और चैट सब सेव्ड है। उसे मैं पुलिस और मीडिया के साथ शेयर करने के लिए तैयार हूं।'
पलाश मुच्छल का आरोपों पर रिएक्शन
इधर, पलाश मुच्छल ने आरोपों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि सांगली के विद्यान ने जो आरोप लगाए हैं, वो पूरी तरह से निराधार हैं। फैक्चुअल गलत हैं। उन्होंने कहा कि उनकी इमेज खराब करने के इरादे से ये आरोप लगाए गए हैं। सिंगर के मुताबिक, वह इस पर कानूनी कार्रवाई करेंगे और उन्होंने बताया कि उनके वकील श्रेयांस मिथारे इस पर काम भी कर रहे हैं।