बैंकिंग सेक्टर के प्रसिद्ध बैंक सिटी बैंक CITI BANK ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है। दरसल बैंकिंग सेक्टर में बड़ा घाटा होने के कारण कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अगले कुछ वर्षों में करीब 20 हजार कर्मचारियों की छटनी कर सकते है।
कंपनी द्वारा इस कदम को उठाने के बाद 2026 तक इस बैंकिंग समूह में कर्मचारियों की संख्या घटकर 1,80,000 तक रह जायेंगी। वहीं बात करें तो 2022 के अंत तक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 2,40,000 थी।
बता दें कि इस मामले को लेकर सिटी बैंक के चीफ एग्जीक्यूटीव ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि कंपनी ने इस वित्तीय घाटे के बाद अपनी रणनीति में बदलाव किया है। वहीं चीन में बैंकिंग से जुड़े व्यापार को लेकर कहा कि हम चीन में अपने व्यापार को कम कर रहे है। कंपनी ने अपनी चौथी- तिमाही मे कुल 1.9 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाया। वहीं 2022 में इसी समय में कंपनी ने कुल 2.5 बिलियन डॉलर का प्रोफिट दर्ज किया था। इस वर्ष कंपनी ने 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 17.4 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया।