Sawan 2024: हिंदू धर्म के अनुसार सावन का महिना सबसे पवित्र माना जाता है। इस पुरे महीने में लोग भगवान शिव की पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान शिव पूजन करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति भी मिलती है। साथ ही शिव का आशीर्वाद सभी पर बना रहता है। इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। तो चलिए जानते हैं इस महीने में शिवलिंग को अपने घर में स्थापित करने से कैसे हर दुख दूर होंगे?
ऐसे करें शिवलिंग की स्थापना
ऐसे में जो भगवान शिव भक्त अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करने की सोच रहे हैं, वे सावन माह में कर सकते हैं, तो आइए इसके नियम को जानते हैं, जो इस प्रकार है -
शिवलिंग स्थापना के नियम
1) यदि आप शिवलिंग की स्थापना करना चाहते हैं, तो आपको सावन माह में करना चाहिए।
2) यह इस शुभ कार्य के लिए बेहद कल्याणकारी माना जाता है।
3) सबसे पहले तन और मन को पूर्ण रूप से शुद्ध करें।
4) घर पर अंगूठे के आकार के शिवलिंग की स्थापना करें।
5) ज्यादा बड़ी शिवलिंग घर पर स्थापित नहीं करनी चाहिए।
6) घर में पारद व चांदी के शिवलिंग की स्थापना करें।
7) शिवलिंग की स्थापना किसी जानकार पुरोहित से ही करवाएं।
8) शिवलिंग की स्थापना के दौरान घर के सभी सदस्य को वहां मौजूद होना चाहिए।
9) स्थापना के बाद उसका रुद्राभिषेक अवश्य करवाना चाहिए।
10) इस दौरान तामसिक चीजों से परहेज करें।
11) शिवलिंग की स्थापना के बाद उसकी रोजाना पूजा करें।