सीबीएसई बोर्ड उन छात्रों को एक मौका दे रहा है जो छात्र-छात्राएं अपने फस्ट टर्म की परीक्षा के परिणामों से खुश नहीं है और दोबारा उसकी जांच कराना चाहते हैं, उन छात्रों को बोर्ड दोबारा अपनी कॉपी चेक कराने और अंकों को जोडने का मौका दे रहा है। वो छात्र रीवैल्यूएशन प्रोसेस के जरिये अपनी कॉपी को दोबारा चेक करा सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढाकर 20 अप्रैल कर दी है। इसके लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर 20 अप्रैल तक अपना रीवैल्यूएशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
इसको लेकर सीबीएसई बोर्ड ने 4 अप्रैल 2022 को नोटिस जारी किया है, जिसमें बोर्ड ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि कुछ स्कूलों के छात्र समय रहते रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं। इसलिए CBSE बोर्ड, आखिरी तारीख बढा रहा है।
रीवैल्यूएशन (CBSE Term 1 Revaluation) के लिए छात्रों को सबसे पहले अपने स्कूल जाना होगा और वहां उन्हें बताना होगा कि उन्हें क्या समस्या लग रही है। किस प्रश्न और उत्तर को वो चैलेंज करना चाहते हैं। इसके बाद स्कूल, ऐसे छात्रों के लिए CBSE के पास शिकायत भेजेंगे। इसके लिए SRSR पोर्टल है, जिसके जरिए यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अगर स्कूल के स्तर पर ही समस्या का सामाधान किया जा सकता है तो स्कूल, छात्र को लिखित रूप इसकी जानकारी देगा।
आपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने यह फैसला 4 अप्रैल को एक नोटिस जारी करके किया था। सीबीएसई बोर्ड ने तारीख को आगे इसलिए बढ़ाया, क्योंकि बोर्ड इस बाबत कई शिकायत मिली। जिसमें कहा गया बताया गया कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं समय रहते रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं। जिसके कारण छात्र-छात्राएं परेशान दिखाई दे रहे हैं। बोर्ड के इस फैसले के बाद के कई छात्र-छात्राओं को रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई करने में बहुत ही राहत मिली है। ऐसे वो सभी बच्चे रीवैल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते है।