अब से कुछ देर बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) देश का आम बजट (Budget) पेश करेंगी। ये लगातार चौथी बार है जब वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण सदन में बजट पेश करेंगी। और ये लगातार दूसरा साल है जब वित्त मंत्री एक पेपरलेस बजट (PaperLess Budget) पेश करेंगी।
2019: साल 2019 में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के नतीजों के बाद वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने पहली बार अपना पदभार संभाला था। उस वक्त सीतारमण ने ब्रीफकेस की परंपरा को तोड़कर लाल कपड़े में बही खाता बजट पेश किया था और उस दौरान उन्होंने पिंक कलर की साड़ी पहन रखी थी।
2020: वहीं साल 2020 के आम बजट के दिन निर्मला सीतारमण ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। इस साल निर्मला सीतारमण ने बसंत पंचमी के ठीक दो दिन बाद पेश किए गए आम बजट में करीब 2 घंटे 42 मिनट तक भाषण दिया था। उस समय वे अस्वस्थ भी महसूस कर रही थीं। इस वजह से उन्हें बैठकर बजट भाषण पढ़ना पड़ा था।
2021: इस साल कोरोना काल में पहली बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। इस दिन वित्त मंत्री की साड़ी का रंग लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट था। ये पहली बार था जब निर्मला सीतारमण ने सदन में पेपरलेस बजट पेश किया था।
2022: इस बार सालों पुरानी हलवा रस्म की परंपरा को तोड़ते हुए कोर कर्मचारियों को मिठाई के डिब्बे दिए गए हैं। वहीं इस बार देश की आर्थिक समीक्षा अब दो भाग की जगह सिर्फ एक ही भाग में जारी की गई है। बजट के दिन यानी आज वित्त मंत्री ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हैं।
यहां देख सकेंगे बजट: अगर आपको पूरा बजट देखना है तो आप 'केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप' पर देख सकते हैं। पिछले साल की तरह इस बार भी ऐप पर बजट के सभी दस्तावेज मौजूद रहेंगे। मोबाइल ऐप द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) में है और एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर यह ऐप उपलब्ध है। इसके अलावा आप ऐप को केंद्रीय बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।