Haryana New DGP: हरियाणा में नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। अजय सिंघल प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। बता दें, कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह बुधवार (31 दिसंबर) को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अजय सिंघल को अब ये जिम्मेदारी दी गई है।
कौन हैं अजय सिंघल?
मालूम हो, अजय सिंघल 1992 बैच के IPS अधिकारी हैं और अभी विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो हरियाणा में DGP हैं। प्रशासनिक और फील्ड पोस्टिंग दोनों में उनका अनुभव रहा है। RSS से जुड़े नेताओं में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल में भी उन्हें भरोसेमंद अफसरों में से एक माना था।
रिटायर हुए ओपी सिंह
बता दें, इससे पहले हरियाणा पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह आज अपने 33 वर्षों से अधिक के लंबे और गौरवशाली पुलिस करियर के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर करनाल के मधुबन पुलिस एकेडमी में एक गरिमामयी विदाई समारोह और सम्मान परेड का आयोजन किया गया। 1992 बैच के इस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने अपने विदाई संबोधन में सेवा के प्रति अपने अटूट समर्पण को साझा करते हुए “रिटायरमेंट” की पारंपरिक धारणा को सिरे से खारिज कर दिया।
समारोह को संबोधित करते हुए ओपी सिंह ने कहा कि वह खुद को ‘रिटायर्ड’ कहलाना पसंद नहीं करते। उनके अनुसार, उन्होंने केवल सरकार की एक भूमिका से निकास किया है, लेकिन एक सजग नागरिक और समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति के रूप में उनका दायित्व कभी समाप्त नहीं होता। उन्होंने जोर देकर कहा कि अच्छा काम करने के लिए किसी विशेष पद या शक्ति की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि इसके लिए केवल सेवा भाव और संकल्प की जरूरत है।