Uttarakhand News: बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री के बाद अब यमुनोत्री धाम में भी गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। यह फैसला यमुनोत्री मंदिर समिति ने लिया। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि अप्रैल माह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से इस नियम को लागू कर दिया जाएगा।
समिति के सदस्यों का क्या है कहना?
समिति के सदस्यों का कहना था कि ऐसा सनातन की रक्षा के लिए किया जा रहा है। मंदिर समिति के सचिव का कहना था कि सनातन को मानने वाले सिख, बौद्ध और जैन मतावलंबी एक प्रकार से हिंदू ही हैं। उन पर यह प्रतिबंध नहीं है लेकिन सभी गैर सनातनियों पर यह नियम लागू होगा।
कहा जा रहा है कि इस बार चारधाम यात्रा के दौरान धाम में नियम लागू कर दिया जाएगा। एक बार यह नियम लागू हो गया तो उसके बाद किसी भी गैर सनातनी को धाम के आसपास प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
अप्रैल की चारधाम यात्रा से नियम होगा लागू
इससे पहले सोमवार को बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा था कि मंदिर क्षेत्रों में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित करने के मामले पर साधु-संतों, तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय निवासियों समेत सभी हितधारकों के साथ सहमति बना ली गयी है। उन्होंने कहा, इस सप्ताह के आखिर में होने वाली मंदिर समिति बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर औपचारिक मुहर लगा दी जाएगी जिसके बाद यह नियम बद्रीनाथ और केदारनाथ धामों में लागू हो जाएगा।