Uttarakhand News: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने है। जिसको लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी तेज देखी जा रही है। बता दें की प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पंचायती राज एक्ट में यह व्यवस्था है कि किसी वजह से पांच साल के भीतर चुनाव नहीं कराए जा सके तो सरकार छह महीने के लिए इनमें प्रशासक नियुक्त कर सकती है। वही अब चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों आमने सामने है।
सरकार चुनाव के लिए है तैयार
चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में घमासान देखा जा रहा है। चुनाव को लेकर सरकार का कहना है की सरकार पूर्ण रूप से चुनाव कराने को तैयार है। वहीं इसको लेकर विपक्ष सरकार को घेरता हुआ नजर आ रहा है। विपक्ष का कहना है कि राज्य में पंचायती राज की भावना और संविधान संशोधन-74 की आत्मा के साथ खिलवाड़ हो रहा है। राज्य में चुनाव को फिर से टालने की तैयारी है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कराए जाएंगे चुनाव
वहीं सरकार का कहना है की राज्य में पंचायत चुनाव के लिए सारी तैयारियां हो चुकी है। और राज्य निर्वाचन आयोग इसके लिए जो भी तिथि तय करेगा, उसके अनुरूप चुनाव कराए जाएंगे। पर विपक्ष का राग बढ़ता हुआ ही दिख रहा है। वहीं कयास लगाए जा रहे है की राज्य में जल्दी ही चुनाव हो और पंचायतों में होने वाले कार्यों को गति मिले।