Visa Free Travel: चीन के एकतरफा वीजा मुक्त नीति में इन पांच देशों का नाम शामिल किया गया है। बता दें की चीन में एकतरफा वीजा-मुक्त नीति लागू करने वाले देशों की संख्या बढ़कर 43 तक हो गई है। गौरतलब है की चीन द्वारा इस नीति में लैटिन और अमेरिका जैसे देशों को भी शामिल किया गया है। 1 जून साल 2025 से 31 मई साल 2026 तक इन 5 देशों के सामान्य पासपोर्ट धारक व्यवसाय करने, पर्यटन करने, रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने और आदान-प्रदान पारगमन करने के लिए बिना वीजा के चीन में 30 दिनों के भीतर प्रवेश कर सकेंगे।
43 देशों के लोग बिना वीजा कर सकेंगे प्रवेश
बता दें की इस नीति के तहत अब चीन में एकतरफा वीजा - मुक्त नीति लागू करने वाले देशों का आंकड़ा बढ़कर 43 हो गया है। मतलब की चीन में कुल 43 देशों के लोग बिना वीजा के भी आ सकते हैं और साथ ही में इन देशों के लोगों को ना सिर्फ घूमने की इजाजत है, बल्कि बिजनेस करने की भी इजाजत दी गई है, जहां चीन ने लैटिन अमेरिका और कैरिबियन के देशों तक वीजा-मुक्त नीति को बढ़ाया गया है।
इन देशों में भारतीय कर सकते है वीजा मुक्त यात्रा
भारतीय नागरिक नेपाल और भूटान जैसे पड़ोसी देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा, मॉरीशस, मालदीव, इंडोनेशिया, फिजी, डोमिनिका, ग्रेनेडा, जमैका, सेंट किट्स और नेविस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस जैसे कई देशों में भी वीजा-मुक्त प्रवेश की सुविधा है। कुछ देशों में भारतीयों को आगमन पर वीजा मिलता है, जिससे यात्रा आसान हो जाती है। यह सुविधा पर्यटन को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए दी जाती है।