Khatu Shyam Ji Darshan: देश के हर कोने से भक्त राजस्थान के सीकर में स्थित बाबा खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए आते हैं। यदि आप भी खाटू श्याम जी के दर्शन करने का प्लान बना हैं तो यह बड़ी सूचना आपके लिए ज़रूरी है। दरअसल एक मई की शाम 5 बजे तक मंदिर के पट आम दर्शनों के लिए बंद रहेंगे। ऐसा करीब 23 दिन बाद फिर से लागू हो रहा है, जो बाबा की विशिष्ट पूजा-सेवा की परंपरा का हिस्सा है।
क्यों हो रहे हैं बाबा श्याम के दर्शन बंद?
मंदिर समिति द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, अमावस्या तिथि 27 अप्रैल को पड़ी थी। खाटू श्याम मंदिर की परंपरा के अनुसार, प्रत्येक अमावस्या के बाद विशेष पूजा, सेवा, तिलक और श्रृंगार का आयोजन होता है। इस बार यह आयोजन 1 मई को निर्धारित किया गया है।
क्यों बंद रहते हैं बाबा के दर्शन? जानिए खास वजह
गौरतलब है कि, खाटूश्याम मंदिर में अमावस्या के बाद विशेष पूजा और तिलक सेवा की परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है। इस बार 27 अप्रैल को अमावस्या रही, जिसके बाद 1 मई को विशेष श्रृंगार, सेवा और तिलक का आयोजन किया गया है। इसी धार्मिक पंरपरा के चलते बाबा श्याम के पट 30 अप्रैल की रात 10 बजे से एक मई शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान भक्तों को न तो मंदिर में प्रवेश की अनुमति होगी, न ही दर्शन मिलेंगे।