CM Yogi in Bihar : भाजपा के दिग्गज नेता और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एनडीए के लिए चुनाव प्रचार करने बिहार दौरे पर हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर सीएम योगी का जमकर स्वागत किया। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पूरे दानापुर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
"भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दानापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है, एक साझी विरासत है। एक आत्मा का संबंध है, एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है। यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है... डबल इंजन की सरकार बिहार में फिर से स्थापित हो और डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार की विकास गति तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे। जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार ने कर दिखाया है, वह गति इसी प्रकार से बनी रहे, इसके लिए अपने बिहार के बहनों-भाईयों का आह्वान करने के लिए आज मैं यहां आया हूं।"
"बिहार का जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "1990 से 2005 तक बिहार का जंगलराज और परिवारवाद कौन नहीं जानता है। आपने देखा होगा कि वो कौन लोग थे जिन्होंने बिहार की आध्यात्मिक ज्ञानभूमि को परिवारवाद और अपराध की भूमि बनाकर, हमारे नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। यहां विकास के नाम पर किस प्रकार की अराजकता फैलाई गई थी यह किसी से छिपा नहीं है... इसलिए पिछले 20 वर्ष में बिहार को उस कलंक से मुक्त करने का काम NDA की सरकार जिस प्रभावी ढंग से किया है। आज बिहार में डबल इंजन की सरकार उसे और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए फिर से आह्वान करने आई है।"
इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पटना और सहरसा में भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर को भगवा झंडों और होर्डिंग्स से सजा दिया है। सीएम योगी का यह चुनावी दौरा भाजपा के लिए एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।
NDA को अपार सफलता मिलने वाली है - केशव मौर्य
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "बिहार की जनता के आशीर्वाद से NDA को अपार सफलता मिलने वाली है। NDA की आंधी बिहार में चल रही है और महागठबंधन कहीं नज़र नहीं आ रहा। चुनाव प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े जा रहे हैं, बिहार की जनता NDA का समर्थन कर रही है..." महागठबंधन के सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा, "उन्होंने अभी तक सीट बंटवारे पर फैसला नहीं किया है, वे अपनी ताकत दिखाएं। हालांकि, NDA गठबंधन ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है और अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है..."