Moradabad News: उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कैंपेन के दौरान बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) की ड्यूटी कर रहे एक टीचर ने सुसाइड कर लिया। उन्होंने टीचरों पर ज़्यादा काम के बोझ को ज़िम्मेदार ठहराया। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के असिस्टेंट टीचर सर्वेश सिंह ने फांसी लगा ली। सुसाइड करने से पहले, टीचर ने बेसिक एजुकेशन ऑफिसर के नाम एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी SIR ड्यूटी के स्ट्रेस और सीनियर अधिकारियों द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा न कर पाने की चिंता जताई।
यह घटना भोजपुर इलाके में हुई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी। मुरादाबाद में भोजपुर पुलिस ने जांच रिपोर्ट तैयार की और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड करने वाले सर्वेश सिंह भगतपुर थाना इलाके के जाहिदपुर सिकंदरपुर कंपोजिट स्कूल में असिस्टेंट टीचर थे और उन्हें 7 अक्टूबर को BLO की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी।
दो पेज का सुसाइड नोट लिखा
भोजपुर के बहेरी गांव में हुई इस घटना से एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ में हड़कंप मच गया है। अपने दो पेज के सुसाइड नोट में सर्वेश सिंह ने लिखा कि दिन-रात काम करने के बावजूद, वह अपने अधिकारियों द्वारा दिए गए 'SIR' टारगेट को पूरा नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने इसका ज़िक्र करते हुए लिखा कि वह सिर्फ़ 2 से 3 घंटे ही सो पाते थे। इस स्ट्रेस के बीच, उनकी चार बेटियों में से दो कई दिनों से बीमार थीं, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई थी।
अब तक छह BLO की मौत हो चुकी है
टीचर सर्वेश सिंह का यह कदम उत्तर प्रदेश में 'SIR' कैंपेन शुरू होने के बाद से BLO की मौत का छठा मामला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन BLO ने बहुत ज़्यादा प्रेशर के कारण सुसाइड कर लिया, दो की मौत हार्ट अटैक से हुई और एक की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई। बताया जा रहा है कि BLO ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों पर काम का बहुत ज़्यादा बोझ है और उन्हें डेडलाइन पूरी करनी होती है, इसलिए BLO दिन-रात बिना थके काम कर रहे हैं। इसके बावजूद, उनके टारगेट पूरे नहीं हो रहे हैं, जिससे BLO पर बहुत ज़्यादा प्रेशर बन रहा है, जिससे टीचरों और दूसरे स्टाफ में गहरा गुस्सा है।
घटना की जानकारी मिलने पर सीनियर पुलिस अधिकारी, एक फोरेंसिक टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में मृतक के शरीर की जांच की गई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मृतक के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।