Ram bhadra Acharya angry on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों विवादों में आ गए हैं। लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं बल्कि आईपीएल में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। दरअसल, केकेआर ने हाल ही में हुई आईपीएल की निलामी में एक बांग्लादेशी क्रिकेटर को करोड़ों की कीमत पर खरीदा है। इसके बाद से ही शाहरुख और केकेआर सनातन गुरुओं के निशाने पर हैं।
शाहरुख खान हीरो नहीं
कथावाचक जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने शाहरुख खान पर बांग्लादेशी क्रिकेटर को अपनी आईपीएल टीम में शामिल किए जाने पर निशाना साधा है। रामभद्राचार्य से जब शाहरुख को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल में खिलाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कथावचक ने आगे कहा, ‘शाहरुख खान कोई हीरो नहीं हैं। उसका कोई चरित्र नहीं है। इसमें कोई नई बात नहीं है। उसके सारे काम एक गद्दार जैसे रहे हैं। उसके सारे कृत्य हमेशा से देश विरोधी रहे हैं।
पूर्व विधायक ने शाहरुख खान को गद्दार कहा
वहीं सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने शाहरुख खान को 'गद्दार' बताते हुए मुस्ताफिजुर रहमान को खरीदने पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, 'वो रहमान (मुस्ताफिजुर) यहां कैसे आ सकता है। शाहरुख खान जैसे गद्दार देश में उन्हें खरीद कर साढ़े नौ करोड़ रुपए देने का काम करेंगे वो बिल्कुल नहीं चलेगा और भारत की जनता इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।'
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर हुआ विवाद
बता दें, यह पूरा विवाद बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर में शामिल किए जाने पर हो रहा है। मुस्तफिजुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी कटर गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं। केकेआर ने उन्हें रणनीतिक जरूरतों को देखते हुए टीम में शामिल किया था। फ्रेंचाइजी या खिलाड़ी की ओर से इस पूरे घटनाक्रम पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, ना ही शाहरुख की तरफ से कोई रिएक्शन सामने आया है।