लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) से एक बडी़ खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार को चुनाव से पहले बसपा (BSP) को बड़ा झटका लगा है। बसपा के निष्कासित छह विधायक हरगोविंद भार्गव, मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, असलम राइनी, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, सीतापुर सदर समेत भाजपा विधायक राकेश राठौर पार्टी समाजवादी पार्टी (SP) में शामिल हो गए हैं। ये सभी ने समाजवादी पार्टी में अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों का कांग्रेस और बीजेपी के बारे में ये ही मानना है कि जो कांग्रेस है वो बीजेपी है और जो बीजेपी है वो कांग्रेस है।
बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। सभी पार्टियां जमकर एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं। इस बीच बसपा से निष्काशित विधायकों का समाजवादी पार्टी में शामिल होना। एक अलग ही कहानी बयां कर रहा है। गौरतलब है कि राजनीतिक विश्लेषकों और सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक कि इस बार सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला समाजवादी पार्टी से होगा। वहीं इस चुनाव में बसपा और कांग्रेस भी मजबूती से अपनी दावेदारी को पेश करेंगी।