उत्तर प्रदेश: जौनपुर (jaunpur) जिले में श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन (Sri Krishna Nagar Railway Station) के पास गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां, उदपुर घाटमपुर के पास सुल्तानपुर से मुगलसराय की ओर जा रही मालगाड़ी (freight train) की 21 बोगी अचानक पलट गईं। इसके कारण जौनपुर-वाराणसी रेल मार्ग (Jaunpur-Varanasi Rail Route) पूरी तरह से जाम हो गया है। इस रूट की ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह मालगाड़ी कोयला लाने के लिए मुगलसराय (Mughalsarai) से सुल्तानपुर (Sultanpur) से सुबह 06:58 बजे रवाना हुई थी। मालगाड़ी में कुल 59 बोगी लगी थीं। जैसे ही मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने के बाद सुबह 07:58 बजे उदपुर घाटमपुर के पास पहुंची तभी अचानक कुछ बोगी ट्रैक से उतर गईं।
ट्रेन की गति ज्यदा होने की वजह से आगे से 16 और पीछे से 21 बोगी को छोड़कर बाकी बची 21 बोगी पलट एक के बाद एक पलटती चली गईं। गनिमत रही कि चालक एके चौहान और गार्ड संजय यादव पूरी तरह से सुरक्षित हैं। घटना की वजह से वाराणसी-सुल्तानपुर रेल मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया है। घटना के कारण महामना एक्सप्रेस, सुल्तानपुर जौनपुर वाराणसी पैसेंजर बीच में ही खड़ी है। इसकी वजह से यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
इस पर पीडब्ल्यूआई जौनपुर बृजेश यादव (PWI Jaunpur Brijesh Yadav) ने बताया कि 'सुल्तानपुर से मुगलसराय जा रही बाक्सन मालगाड़ी के किसी एक डिब्बे का पहिया अचानक जाम होने के कारण यह घटना हुई है। मालगाड़ी श्रीकृष्ण नगर स्टेशन के आगे जैसे ही आउटर पर रेललाइन परिवर्तन के लिए बढ़ी तभी अचानक उसका डिब्बा पलट गया। इस घटना की जानकारी उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। इसी के साथ स्थानीय रेलवे के अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है।