उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में रुहेलखंड से लेकर तराई बेल्ट और अवध क्षेत्र के नौ जिलों की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार नजर लगनी शुरू हो गई है। लखनऊ के कई बूथों पर मतदाता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वे मतदान शुरू होने के पहले ही केंद्र पर पहुंच गए और कतार में लगकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शाम छह बजे तक जितने भी लोग मतदान केंद्र परिसर में लाइन में खड़े होंगे उन्हें वोट देने का अधिकार होगा। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए यूपी में 860 कंपनी अर्धसैनिक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान संपन्न, 10 मार्च को होगी मतगणना।
उत्तर प्रदेश में शाम पांच बजे तक 57.45 फीसदी मतदान हुआ
3:40 PM- सीतापुर में 3 बजे तक 49.18 प्रतिशत मतदान हुआ
* महोली-50.5 प्रतिशत
* सीतापुर-43.25 प्रतिशत
* हरगांव-53.43 प्रतिशत
* लहरपुर-50.36 प्रतिशत
* बिसवां-47.96 प्रतिशत
* सेवता-52.93 प्रतिशत
* महमूदाबाद-44.33 प्रतिशत
* सिधौली-49.5 प्रतिशत
* मिश्रिख-50.37 प्रतिशत
3:38 PM- जसवंतपुर पर दोपहर तीन बजे तक 64.69% मतदान
मैनपुरी के करहल के बूथ संख्या-266 प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर दोपहर 3 बजे तक 64.69 प्रतिशत मतदान हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान लगातार जारी है। 20 फरवरी को इस बूथ पर कुल 72.50 फीसदी मतदान हुआ था।
3:26 PM- भाजपा कार्यकर्ताओं पर सपा ने लगाया गंभीर आरोप
समाजवादी पार्टी ने BJP पर आरोप लगाया कि 'हरदोई की 159 बिलग्राम-मल्लावा विधानसभा सीट के बूथ नंबर 330 पर महिलाओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। महिला मतदाताओं से कहा जा रहा है कि तुम्हारा वोट पड़ गया है। आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ता बूथ पर बोल रहे हैं कि कमल पर वोट डालना। सपा ने चुनाव आयोग से अपील की है कि मामले का संज्ञान लेकर कठोरतम कार्रवाई करे।'
3:19 PM- 2 घंटे से EVM मशीन खराब, अब तक नहीं हुई ठीक
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया कि "बांदा जिले की नरैनी विधानसभा 234 के बूथ संख्या 290 पर करीब 2 घंटे से ईवीएम मशीन खराब है लेकिन अभी तक मशीन को बदला नहीं गया है। चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले। लखनऊ जिले की लखनऊ पश्चिम विधानसभा 171, बूथ नंबर 87 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। चुनाव आयोग संज्ञान लेकर शीघ्र कार्रवाई कर निष्पक्ष एवं सुचारु मतदान सुनिश्चित करे।"
3:13 PM- पीलीभीत में सपा एजेंट को धमकाया जा रहा है- सपा
सपा ने ट्वीट किया है कि "पीलीभीत जिले की पीलीभीत विधानसभा 127 के बूथ संख्या 109 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं, सपा एजेंट को धमकाया जा रहा है। चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लें। वहीं, आरोप लगाया कि जिला सीतापुर की लहरपुर विधानसभा 148 में भाजपा विधायक गांव गांव जाकर धमकी दे रहे हैं। कृपया चुनाव आयोग संज्ञान ले।"
3:03 PM- सपा ने चलाई थी रामभक्तों पर गोली- नड्डा
प्रतापगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा कि "समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी और कांग्रेस ने राम जन्म भूमि के विषय को लटकाया, भटकाया और अटकाया था। लेकिन आज ये खुद लटके,अटके और भटके पड़े हैं।"
2:14 PM- यूपी में एक बजे तक 37.45% मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 1 बजे तक 37.45% मतदान हुआ है।
1:20 PM- बांदा में पोलिंग बूथ पर मतदान का विरोध
बांदा जिले के नारायणी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 58 पर मतदान का विरोध किया गया है। यहां लोग आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं।
1:17 PM- टेनी ने फोर्स की मौजूदगी में किया मतदान
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर खीरी के एक मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे। वहां उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद था।
12:20 PM- मुनव्वर राना का वोटिंग लिस्ट से नाम गायब
मशहूर शायर मुनव्वर राना ने वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर नाराजगी जाहिर की है। वह बोले कि 'जब हुकूमत खुद वोट देने का मौका ही नहीं दे रही है तो दुख किस बात का है। चुनाव मुद्दों पर नहीं हो रहा है हिंदुस्तान की सबसे बड़ी पार्टी मजहब और धर्म के नाम पर चुनाव कर रही है।'
12:10 PM- यूपी में 11 बजे तक 22.62 प्रतीशत मतदान हुआ है।
* बांदा - 23.85
* फतेहपुर - 22.49
* हरदोई - 20.27
* खीरी - 26.29
* लखनऊ - 21.42
* पीलीभीत - 27.43
* रायबरेली - 21.41
* सीतापुर - 21.99
* उन्नाव - 21.27
12:06 PM- पीलीभीत, उन्नाव में मतदान प्रतिशत
पीलीभीत जिले में सुबह 11 बजे तक 27.43 % और उन्नाव 22.45% मतदान हुआ है। हरदोई में विधानसभा की 8 सीटों के लिए 11:00 बजे तक 20.27 प्रतिशत मतदान किया गया है।
* पीलीभीत -26.2%
* बरखेड़ा -28%
* पूरनपुर -29%
* बीसलपुर -26.55%
12:03 PM- लखीमपुर पीड़ितों का सुप्रीम कोर्ट जाना सरकार के लिए शर्मनाक-प्रियंका
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी में गाड़ी से कुचले गए किसानों के परिजनों का न्याय के लिए उच्चतम न्यायालय में गुहार लगाना सरकार के लिए शर्मनाक करार दिया है। वाड्रा में बुधवार को कहा कि पीड़ित परिजनों को सरकार को खुद न्याय दिलाना चाहिए था, लेकिन सरकार का उनके प्रति गैर जिम्मेदार रवैया रहा है जिसके कारण उन्हें न्याय पाने के लिए खुद उच्चतम न्यायालय में गुहार लगानी पड़ रही है।
11:59 AM- भाजपा के प्रति लोगों का उत्साह- जेपी नड्डा
गोरखपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'भाजपा के प्रति लोगों का बहुत उत्साह दिख रहा है। उत्तर प्रदेश की जनता विकास, सुरक्षा और समृद्धि को अपना लक्ष्य मानकर कमल के निशान की तरफ तीव्र गति से अग्रसर हो रही है।'
11:53 AM- सपा ने लगाई शिकायतों की लंबी झड़ी
लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर मतदाता ही नहीं पहुंच रहे हैं। यहां कुछ गिने चुने लोग ही मतदान करने पहुंचे हैं। अधिकारियों ने यह दावा किया है कि ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वहीं लखनऊ के मोहनलालगंज के रामपुर में भी सपा पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा मच गया। सपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायतों की लाइन लगा दी है।
11:53 AM- सपा ने लगाई शिकायतों की लंबी झड़ी
लखनऊ में बीकेटी के मल्लाहनखेड़ा में बूथ पर मतदाता ही नहीं पहुंच रहे हैं। यहां कुछ गिने चुने लोग ही मतदान करने पहुंचे हैं। अधिकारियों ने यह दावा किया है कि ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। वहीं लखनऊ के मोहनलालगंज के रामपुर में भी सपा पोलिंग एजेंट के अंदर जाने पर हंगामा मच गया। सपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायतों की लाइन लगा दी है।
11:23 AM- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया मतदान, बोले -दोहरा शतक लगाएगी बीजेपी
यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लखनऊ के एक पोलिंग बूथ पर किया मतदान। उन्होंने कहा, 'चौथे चरण के बाद बीजेपी दोहरा शतक लगाएगी और अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए आगे बढ़ेगी। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए विकास कार्य सबके घर पहुंच गए हैं।''
11:20 AM- सपा का आरोप 'फतेहपुर में मतदाताओं को वोट देने से रोका'
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि फतेहपुर जिले की विधानसभा बिंदकी-239 के बूथ संख्या 193, 194 पर बीएलओ की लापरवाही की वजह से पहले पर्ची नहीं दी गई, जब पर्ची दी गई तो बाद में मतदाताओं को वोट करने से रोका जा रहा है।
11:04 AM- भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने किया मतदान
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में डाला वोट। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "लोकतंत्र के इस पावन पर्व में मतदान हमारा पुनीत कर्तव्य होता है मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि आएं और मतदान करें।"
10:48 AM- वोट का निशान दिखाने पर मिलेगी पेट्रोल पर 2 फीसदी छूट
लखनऊ में जिला प्रशासन और पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक बड़ी पहल की है। आज मतदान के दिन वोटिंग का निशान दिखाने पर पेट्रोल डीजल भरवाने पर 2% की छूट दी जा रही है। आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कई पेट्रोल पंप ये छूट दे रहे हैं।
10:46 AM- बीजेपी को मिलेंगी 350 सीटें- पंकज सिंह
भाजपा विधायक और नोएडा से उम्मीदवार पंकज सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं. हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान,संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब चीजों को जनता ने स्वीकारा है।'
10:16 AM- सपा का दावा- बांदा में कई बूथों पर EVM खराब
सपा ने बांदा में भी ईवीएम खराब होने की बात कही है। लिखा गया है कि बांदा जिले की नरैनी विधानसभा-234 के बूथ संख्या 191, 189, 141, 261, 263, 242, 322, 171, 174 पर ईवीएम खराब है जिससे मतदान कार्य बाधित है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए मतदान कार्य शुरू कराने की कृपा करें।
9:59 AM- पीलीभीत में वोटिंग 10.62% है
पीलीभीत में 4 विधानसभा सीटों पर सुबह मतदान काफी धीरे शुरू हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता जा रहा है लाइन भी बढ़ती जा रही है।
* पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र-11%
* बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र-11%
* पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र-10%
* बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र-10.54%
9:57 AM- इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है-राजनाथ सिंह
लखनऊ में रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह बोले कि "इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें।"
9:55 AM- साक्षी महाराज ने उन्नाव में किया मतदान
भाजपा नेता साक्षी महाराज ने उन्नाव में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है। उन्होंने कहा, "उन्नाव में 6 की 6 सीटें भाजपा को मिलेंगी. 2017 में योगी आदित्यनाथ को जो जनादेश मिला था, इस बार अपना रिकॉर्ड तोड़कर भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे हो सकता है 350 तक आंकड़ा चला जाए. प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी में जिसमें भी दम हो आने वाले 2024 में आकर मेरे सामने चुनाव लड़ लें।"
9:37 AM- यूपी में सुबह 9 बजे तक 9.10 फीसदी मतदान हुआ
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान जारी है। 9 बजे तक इस चरण की 59 विधानसभा सीटों पर 9.10 फीसदी मतदान हुआ है।
9:32 AM- मतदान के लिए बच्चों ने किया जागरूक
यूपी चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए स्कूली बच्चों ने सुबह लोगों के घरों पर नॉक किया। साथ ही मतदाताओं से मतदान करने की अपील की।
9:30 AM- यूपी में 9 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान
रायबरेली की सभी पांच विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 8 % मतदान हो चुका है
* बछरावां - 8%
* हरचंदपुर -10. 41%
* रायबरेली- - 8.19
* सरेनी- 7.5
* ऊंचाहार- 6%
जनपद-फतेहपुर
सुबह 09:00 बजे तक जिले में 09.13% हुआ मतदान
* जहानाबाद-10.32%
* बिन्दकी-09.50%
* सदर-06%
* अयाह शाह-10%
* हुसैनगंज-09.27%
* खागा-08.07%
9:10 AM- राज्य मंत्री कौशल किशोर ने किया मतदान
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पत्नी संग लखनऊ में किया मतदान। कौशल लखनऊ के मोहनलालगंज लोकसभा से सांसद हैं
9:06 AM- सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा को जीत की उम्मीद
सरोजनी नगर सीट से सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के बीच अपने घर में पूजा की। इस दौरान वह बोले कि 'मैं 8 साल से सरोजनी नगर में काम कर रहा हूं, 8 साल से मैं लोगों के सुख-दुख में शरीक हुआ हूं। मुझे विश्वास है कि हमें क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिलेगा। सरोजनी नगर में समाजवादी पार्टी बहुमत से जीत रही है।'
9:00 AM- सपा का दावा, हरदोई, सरोजनी नगर में EVM खराब
सपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई ट्वीट किए हैं। इसमें अलग-अलग जगह ईवीएम खराब होने का दावा किया गया है। जैसे
* हरदोई जिले के शाहाबाद 155 विधानसभा सीट के बूथ नंबर 233, 9
* बांदा जिले की 235 बांदा विधानसभा के बूथ नंबर 50, 167 और 200
* हरदोई जिले की हरदोई 156 विधानसभा के बूथ संख्या 362
* लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा 169 के बूथ नंबर 227
* लखनऊ जिले की सरोजनी नगर विधानसभा 170 बूथ नंबर 29
8:58 AM- सपा का दावा, रायबरेली में EVM हुई खराब
चौथे चरण के मतदान के बीच सपा ने ईवीएम खराब होने का दावा किया है। सपा ने लिखा कि रायबरेली जिले की 179 हरचंदपुर विधानसभा के बूथ नंबर 75 पर ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित हुआ है। संज्ञान ले, ईवीएम बदलवा कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें।
8:56 AM- 10 मार्च को मनेगी होली-दिनेश शर्मा
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता 10 मार्च को होली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने सामान्य कार्यकर्ताओं को टिकट देती है न कि बाहुबलियों को।
8:42 AM-सतीश मिश्रा ने परिवार समेत किया मतदान
बहुजन समाज पार्टी के नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में वोट डाला। उन्होंने कहा कि 'बहुजन समाज पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है, अबकी बार भी 2007 की तरह पूर्ण बहुमत की सरकार बनना निश्चित हो चुका है।'
8:39 AM- भाजपा फिर सरकार बनाएगी - राजेश्वर सिंह
लखनऊ के सरोजिनी नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने कहा, भाजपा इस सीट पर एक लाख वोट से जीत दर्ज करेगी। हमारा आजेंडा है नेशन फर्स्ट। भाजपा फिर सरकार बनाएगी।
8:38 AM- चौथे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर
यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में योगी सरकार के चार मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व लखनऊ कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक चुनाव लड़ रहे हैं। फतेहपुर की हुसैनगंज सीट से रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह और भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (सोनेलाल) कोटे से मंत्री जय कुमार सिंह जैकी बिंदकी सीट से मैदान में हैं। इनके अलावा ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर पद से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्र उनके मुकाबले में खड़े हैं। लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मल्होत्रा मैदान में हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल भी इसी चरण में हरदोई से चुनाव लड़ रहे हैं। उधर, रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अदिति सिंह मैदान में हैं। इसी जिले की ऊंचाहार सीट से सपा के पूर्व मंत्री मनोज पांडेय मैदान में हैं।
8:26 AM- सीएम योगी ने की वोट देने की अपील
यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट में लोगों से मतदान की अपील की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा-'उ.प्र. विधान सभा चुनाव-2022 का आज चतुर्थ चरण है। भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त, भ्रष्टाचारमुक्त प्रदेश के लिए, विकासयुक्त और सुरक्षायुक्त अपने सपनों का उत्तर प्रदेश बनाने के लिए सभी सम्मानित मतदाता गण अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अतः ध्यान रहे...पहले मतदान फिर जलपान।'
8:11 AM- प्रधानमंत्री मोदी की लोगों से अपील
8:10 AM- रायबरेली को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए-अदिति
हाल में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अदिति सिंह ने रायबरेली में किया मतदान। उन्होंने कहा, "यहां कांग्रेस का कुछ नहीं है। इस इलाके को कांग्रेस का गढ़ कहना बंद कीजिए। मैं रायबरेली को हमेशा सुरक्षित रखूंगी।
8:06 AM- मायावती ने अमित शाह को कहा महान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे फेज में मतदान के लिए बुधवार सुबह बूथ पर पहुंचीं बसपा प्रमुख मायावती ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की तारीफ की है। अमित शाह की ओर बीएसपी को मजबूत बताए जाने के सवाल पर मायावती ने कहा कि 'यह उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई स्वाकार की है। मायावती ने यह भी कहा कि सिर्फ दलितों और मुसलमानों के ही नहीं, बल्कि सभी वर्गों का वोट उनको पार्टी को मिल रहा है।'
8:03 AM- मतदान शुरू होने से पहले राजेश्वर ने की मंदिर में पुजा
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने सुबह-सुबह हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजन किया। उन्होंने कहा कि 'इस विधानसभा के हर बूथ पर भाजपा ही जीतेगी। सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद का है ये विचारधारा की लड़ाई है, जो माफिया है उन्हें जेल से चुनाव लड़वाया जा रहा है इसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान करें'
7:59 AM- लखीमपुर खीरी में भी मतदान जारी
7:58 AM-पोलिंग बूथ पर लंबी कतारें
7:57 AM- मायावती ने सुबह-सुबह किया मतदान
उत्तर प्रदेश में मतदान जारी है। बसपा चीफ मायावती ने सुबह-सुबह मतदान किया है। रायबरेली सदर से भाजपा उम्मीदवार अदिति सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
7:36 AM- मतदान करने के बाद मायावती ने SP पर कसा तंज
इस बीच सुबह-सुबह बसपा प्रमुख मायावती ने लखनऊ में मतदान मतदान किया। उन्होंने अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा। मायावती ने कहा कि 'इस बार सारे सर्वे फेल होंगे और उनकी पार्टी 2007 की तरह बहुमत से सत्ता में वापसी करेगी।'