उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी से बड़ी दी दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां भरवारी में द्वारा पूजा के दौरान 11 हजार वोल्ट का करंट उतरने से दो बराती समेत डिजे संचालक की मौक हो गई। इस हादसे से खुशियों से भरा महौल गम में तबदील हो गया।
करंट से बुरी तरह से झुलसे तीन युवक
बता दें कि रविवार को देर रात करीब 11.30 बजे कोखराज थाना क्षेत्र से कौशाम्बी थाना क्षेत्र के दुल्हनियांपुर गांव में बारात आई थी। जहां रात को ग्यारह बजे द्वार पूजा के दौरान डीजे में करंट उतरने से दो बाराती समेत डीजे संचालक गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान तीनों ही घायल युवकों ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद से ही गांव में गम को महौल पसरा हुआ है। वहीं इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है।