इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की एक आने वाली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) जबरदस्त सुर्खियों में है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील किया है। जिसमें नवाज और अवनीत दोनों ही अनोखे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म की पहली झलक शेयर करते हुए कंगना रनौत ने इस फिल्म के बारे में खास जानकारी भी दी है।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर की आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। कंगना ने इस फिल्म को लेकर तीन पोस्ट शेयर किए हैं। पहले पोस्ट में नवाज ऑल ब्लू लुक में 'शेरू' के रोल में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अगले पोस्ट में अवनीत कौर रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में 'टीकू' के किरादर में नजर आ रहे हैं। वहीं, तीसरे पोस्ट में ये दोनों दूल्हा-दुल्हन के लुक में फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं।
कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'पद्मश्री सम्मान मिलने के दिन ही मैं प्रोड्यूसर के तौर पर अपनी जर्नी शुरू कर रही हूं। ये मेरे लिए काफी स्पेशल है... आप सभी के साथ मणिकर्णिका फिल्म Pvt. Ltd के बैनर तले बन रही अपनी पहली प्रोडक्शन वेंचर का फर्स्ट लुक शेयर कर रही हूं। ये मेरे जिगर का एक टुकड़ा, उम्मीद है कि आप सभी को ये पसंद आए। फिल्मिंग शुरू हो रही है'। बता दें कि ये फिल्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली है।