Haryana: पानीपत (Panipat) निवासी के एक डॉक्टर को अज्ञात बदमाश ने एक पत्र के जरिए से 20 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगी है। इतना ही नहीं बदमाश ने रुपये देने की अंतिम तारिख और लोकेशन तक चिट्ठी पर लिखी हुई है। जिसके बाद से पूरे परिवार में दशहत का माहौल बना हुआ है। चिट्ठी को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस पर सेक्टर-6 निवासी गुरुनाम सिंह ने बताया कि उनकी हरि नगर में एक दुकान है, जिसमें वह प्रेक्टिस करते हैं। शुक्रवार को जब वह दुकान पर पहुंचे तो उन्हें बेड पर एक चिट्ठी रखी हुई मिली।
जिसमें लिखा था कि "20 लाख रुपये दे दो, वरना तेरे सारे परिवार का मार दूंगा। 15 नवंबर को पैलेश के सामने दूसरी तरफ कमरा है, वहां पर रुपये पहुंचा देना। पुलिस को बताने की कोशिश की तो मार दिया जाएगा।" पीड़ित ने तुरंत पुराना औद्योगिक थाने में शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।